Monday, May 13, 2024
Homeटॉप स्टोरीजSell On Meesho : मीशो सेलर कैसे बने ?

Sell On Meesho : मीशो सेलर कैसे बने ?

मीशो सेलर कैसे बने ? (Sell On Meesho)

Sell On Meesho : मीशो एक ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप घर बैठे प्रोडक्ट्स भेज सकते हैं। मीशो सेलर बनने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है जो निम्नलिखित है।

Meesho एक भारतीय स्टार्टअप है जो सोशल मीडिया और इ-कॉमर्स को एक साथ जोड़कर लोगों को घर बैठे व्यापार करने का मौका प्रदान करता है। यह एक मोबाइल ऐप है जो लोगों को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से अपने आसपास के उत्पादों को बेचने और खरीदने की सुविधा प्रदान करता है।

Meesho का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्यमियों और ग्रामीण क्षेत्रों में नई रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और लोगों को आत्मसमर्थ बनाने का काम कर रहा है।

Meesho ने एक विशेष तरीके से व्यापार करने की संरचना विकसित की है, जहां लोग उनके ऐप के माध्यम से उत्पादों को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर साझा करते हैं और अपने संपर्कों के साथ विपणन करते हैं। यह एक सरल और आकर्षक तरीका है व्यापार करने का, जिसमें किसी भी व्यक्ति को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक आवाज़ मिलती है।

Meesho ने भारतीय उद्यमियों को अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए एक सुविधा प्रदान की है, जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकते हैं। यह एक बड़ी संख्या में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित विकल्प भी है, जो घर से काम करना चाहती हैं और अपना व्यक्तिगत और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करना चाहती हैं।

Meesho के आधार पर व्यापार करने के लिए कोई भी आवश्यकता नहीं है, केवल एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। यह एक आदर्श विकल्प है उन लोगों के लिए जो अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संतुष्टि प्रदान करने के लिए अवसरों की तलाश में हैं।

Meesho ने विभिन्न उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान की है, जिसमें कपड़े, सुंदरता उत्पाद, गृह उपयोगी उत्पाद, और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। उन्होंने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और उपयोगिता पर ध्यान दिया है, ताकि उपभोक्ताओं को सटीक और संतुष्टिजनक उत्पाद मिल सके।

Meesho की संगठनात्मक संरचना उपभोक्ताओं को विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में उत्पादों की विस्तारित श्रृंखला उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करती है। इसका लाभ यह है कि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उत्पादों का चयन कर सकते हैं और इस तरह एक सुविधाजनक और अनुकूल खरीदारी अनुभव कर सकते हैं।

Meesho की एक और विशेषता यह है कि वह अपने ग्राहकों को उत्पादों के लिए संबंधित रिव्यू, समीक्षा, और टिप्पणियों की सुविधा प्रदान करता है, जो उन्हें विश्वसनीयता और विश्वास में सहायक होती हैं। इसके अलावा, वे अपने ग्राहकों को उत्पादों के लिए संबंधित अनुदान, डिस्काउंट, और प्रोमोशनल ऑफ़र प्रदान करते हैं, जो उनके विश्वास और संबंध को मजबूत करता है।

Meesho का उद्देश्य व्यापार और रोजगार के अवसरों को संवर्धित करना है, जिससे लोग अपने जीवन को बेहतर और समृद्ध बना सकें। इसका उल्लेखनीय प्रयास यह है कि वह लोगों को आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता का एक नया पथ प्रदान कर सकें।

Meesho की सफलता की एक और कुंजी उनकी डिजिटल और सामाजिक माध्यमों की उपयोगिता है, जो उन्हें लोगों के साथ संबंध बनाने और उन्हें उत्पादों की सूचना प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए, Meesho को नेटवर्क विपणन के उच्च तकनीकी और उत्कृष्ट अनुभव का लाभ है, जिसके कारण यह एक विश्वसनीय और प्रतिस्थापनीय ब्रांड बन गया है।

Meesho ने व्यापार की दुनिया में नई दिशा स्थापित की है, जिसमें सोशल मीडिया और इ-कॉमर्स को मिलाकर एक सफल और सुरक्षित व्यापार मॉडल विकसित किया गया है। इसके उद्देश्य और मिशन में दृढ़ता का प्रतीक है, और यह एक नया युग उत्पन्न कर रहा है जहां लोग अपने व्यापारिक सपनों को हासिल कर सकते हैं।

Meesho Seller Account
Meesho Seller Account

1. रजिस्ट्रेशन

  Sell On Meesho : मीशो पर प्रोडक्ट्सबेचने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट या मीशो एप्लीकेशन अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है अकाउंट क्रिएट जरूरी जानकारी इसके बाद सेलर अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके GST नंबर होना अनिवार्य है।

Meesho Seller Registration Requirements
DocumentsGST, Pan, Aadhar, Mobile No, Bank Account
FeeZero
After Registrationproducts, Packaging materials
Payment7-day payment cycle
Meesho Seller APPDownload
Meesho Seller WebsiteOfficial Website

2. प्रोडक्ट्स

  Sell On Meesho : मीशो परप्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके पास प्रोडक्ट्स होना जरूरी है इसके लिए अपनी रुचि के हिसाब से प्रोडक्ट्स सेलेक्ट करना चाहिए ताकि आपके प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी हो और उन प्रोडक्ट्स को बेचने में आपको आसानी हो। ऑनलाइन सेलिंग में प्रोडक्ट का रोल सबसे बड़ा होता है, क्योंकि अगर आपके प्रोडक्ट्स डिमांडिंग नहीं है तो फिर ऑनलाइन सेलिंग में ग्रोथ बहुत धीरे होती है। इसलिए हमेशा ऑनलाइन सेलिंग में ट्रेनिंग प्रोडक्ट्स को सेल करना चाहिए। और जब आपके प्रोडक्ट्स पर कुछ रेटिंग्स आ जाएं और अच्छी सेलिंग होने लगे, उसके बाद आप थोड़ी जोखिम भी ले सकते हैं और अलग-अलग कैटेगरी में प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं।

3. प्राइस एंड डिस्क्रिप्शन

Sell On Meesho : अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने के लिए आपको सही प्राइस तय करना बेहद जरूरी है। क्योंकि आपके कंपीटीटर्स से अगर आप आगे निकलना चाहते हैं तो आपको प्राइसिंग सही करनी होगी। और प्रोडक्ट्स सेल होने शुरू हो जाएंगे ऑनलाइन सेलिंग में कीवर्ड का बहुत बड़ा रोल होता है क्योंकि जो भी कस्टमर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आते हैं वह कोई ना कोई कीवर्ड टाइप करके प्रोडक्ट सर्च करते हैं। अगर आपने सही से अपना प्रोडक्ट टाइटल एंड डिस्क्रिप्शन नहीं लिखा है तो आपके प्रोडक्ट सर्च रैंक में नहीं आएंगे, जिसकी वजह से कस्टमर आपके प्रोडक्ट्स को ऑर्डर करने में आसमर्थ होंगे। और आपकी रैंकिंग भी काम हो सकती है।

How To Sell on meesho
How To Sell on meesho

4. एडवरटाइजमेंट

 Sell On Meesho : किसी भी प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए आपको उसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी पड़ती है ताकि उसे प्रोडक्ट को लोग अच्छे से जानने लगे इसके लिए आप सोशल मीडिया,मीशो ऐड कैंपेन, गूगल एड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपकी आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और आपकी बिजनेस को होने में मदद मिलती है। जब आप एक नए सेलर होते हैं तब आपके प्रोडक्ट्स को पुराने सेलर इतनी रिच नहीं मिल पाती है।

इसलिए शुरुआत में आपको एडवर्टाइजमेंट का सहारा लेना पड़ता है जिससे आपके प्रोडक्ट्स की रीच बढ़ती है। और ऑर्डर्स आने शुरू हो जाते हैं एक बार जब आपकी प्रोडक्ट्स कस्टमर को पसंद आने लगते हैं। और कस्टमर उन प्रोडक्ट्स को रेट करने लगते हैं, उसके बाद ऑटोमेटिक आपके प्रोडक्ट्स पर आर्डर आने शुरू हो जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन बिजनेस को ग्रो करने में एडवर्टाइजमेंट का बहुत बड़ा रोल होता है।

5. कूरियर फैसिलिटी

Sell On Meesho : ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग में आप अपने प्रॉडक्ट्स को पूरे भारत वर्ष में बेचते हैं जिसके लिए आपके पास एक अच्छी कूरियर सेवा होनी चाहिए। मीशो पे जब आप प्रोडक्ट्स को लिस्ट करते हैं, मीशो आपको कूरियरर फैसिलिटी प्रोवाइड करवाती है जिसे आपको प्रोडक्ट्स को पैक करके देना होता है। मीशो के साथ बहुत सारी कूरियर कंपनी मिलकर काम करती है लेकिन आपको किस कूरियर कंपनी के साथ काम करनी है यह आप सेलेक्ट कर सकते हैं। जिस भी कूरियरर कंपनी की सेवा आपके क्षेत्र में अच्छी हो उसे कूरियर कंपनी को चूज कर आप अपने प्रॉडक्ट्स को सैफअली कस्टमर तक पहुंचवा सकते हैं। 

होम पेजयाहा क्लिक करें
याहा क्लिक करें
मीशो अधिकारिक वेबसाइट

FAQ :-

1. मीशो क्या है ?

मीशो एकऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपना सेलर अकाउंट क्रिएट करके अपने प्रॉडक्ट्स को पूरे भारतवर्ष में बेच सकते हैं।

2.मीशो सेलर कैसे बने ?

 मीशो सेलर बनने के लिएआप मीशो के आधिकारिक व्यवसायिक या एप्लीकेशन पर जाकर अपना सरल अकाउंट बना सकते हैं।

3. मीशो परकौन-कौन से प्रोडक्ट्स कोआप भेज सकते हैं?

 मीशो पर आप लगभग हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं जैसे फैशन सौंदर्य,घरेलू सामग्री,इलेक्ट्रॉनिक फर्नीचर,होम डेकोर, किचन एंड अप्लायंसेज आदि।

4. मीशो परप्रोडक्ट लिस्ट कैसे की जाती है?

मीशो पर सेलर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रॉडक्ट्स के इमेज और डिस्क्रिप्शन अपलोड करने होते हैं इसके बाद आपके प्रोडक्ट्स लाइव होते हैं।

5 . क्या मैं मीशो पर अपने प्रॉडक्ट्स को एडवर्टाइज कर सकती हूं?

मीशो पर आप अपने प्रॉडक्ट्स को एडवर्टाइज कर सकते हैं।

6. मीशो पर सेलर अकाउंट बनाने के लिएकितना पैसा देना होता है?

मीशो एक फ्री प्लेटफार्म है जहां सेलर अकाउंट बनाने के लिएपैसे नहीं देने होते हैं।

7. मीशो पर प्रोडक्ट सेल करने के लिएकितना कमीशन देना होता है?

मीशो जीरो पर्सेंट कमीशन पॉलिसी पर काम करती है इसलिए मीशो पर प्रोडक्ट्स सील करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं। 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments